विदर्भ

गणित ऑलिम्पियाड परीक्षा में 20 छात्रों को गोल्ड मेडल

मोर्शी/दि.12-अंतरराष्ट्रीय सायन्स फाउंडेशन की ओर से ली गई गणित ऑलिम्पियाड परीक्षा में शिवाजी विद्यालय के 20 छात्राेंं ने शानदार सफलता हासिल की है. विद्यालय की कक्षा 5 वीं की छात्रा स्वरा भुयार , पार्थ डांगे, प्रथमेश पडोले, कक्षा 7 वीं की कृष्णाली शिरभाते, समृध्दी कुर्‍हाडे , कु नियती बालसराफ, आरुष वानखडे, कक्षा 6 वीं की अमृता हटवार, भार्गवी भुम्बर, श्रेष्ठता देवहाते, नयन भुसारी इन छात्रों को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है. इन सभी विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख ने सम्मानित कर अभिनंदन किया. तथा पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर, उद्धव गिद, शिक्षक प्रतिनिधि अजय हिवसे , प्रदीप धोटे, अशोक चौधरी , सारंग जाणे , राहुल घुलक्षे, संदीप ठाकरे ,संदीप दंडाले,अमित कानफाडे, सुषमा राईकवार,धनश्री कोंबे,अर्चना तराले, सुषमा बोबडे, लता लांडगे, तट्टे, गोपाल कलसकर तथा सभ शिक्षकों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. परीक्षा समन्वयक के रूप में राजेश मुंगसे, योगेंद्र खोडे ने काम देखा.

Related Articles

Back to top button