अचलपुर/दि.28 – प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम अंतर्गत अचलपुर में 63 करोड 17 लाख की लागत से 200 बेड के नए अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए पहले चरण में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से 6 करोड रुपए निधि मंजूर की गई है. राज्य के अल्पसंख्याक विभाग व्दारा 22 अप्रैल को यह निधि सहसंचालक स्वास्थ्य सेवा संचनालय को सुपूर्द की गई है. 63.17 करोड रुपए में केंद्र सरकार 60 फीसदी यानि 37.90 तथा राज्य सरकार 25.17 करोड रुपए खर्च करेगी.
स्वास्थ्य विभाग व्दारा अचलपुर यहां 200 बेड के अस्पताल के लिए 66 करोड 85 लाख रुपए का प्रस्ताव भिजवाया गया है. जिसमें केंद्र सरकार ने 63 करोड 17 लाख रुपए की निधि मंजूर की है. जिसके अनुसार 6 करोड रुपए की निधि से अस्पताल के काम की शुरुआत की जाएगी. यह काम राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग व्दारा न करवाकर अचलपुर लोकनिर्माण विभाग व्दारा करवाया जाएगा. काम शुरु करने के पूर्व जमीन के संदर्भ में सभी कार्रवाई पूर्ण किए जाने की सूचनाएं दी गई है.