विदर्भ

वरुड से 200 टन संतरा निर्यात

म.रा. कृषि पणन मंडल का सफल प्रयास

वरुड/दि.10 – वरुड स्थित महाराष्ट्र राज्य कृषि पणन मंडल, पुणे संतरा निर्यात सुविधा केंद्र के डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि माल पणन सहकारी संस्था तथा सिट्स एग्रो कंपनी, ऑल फ्रेश कंपनी व किसानों के सहयोग से 200 टन संतरे का निर्यात किया गया. वरुड का संतरा अब बंगलादेश सहित देश के दिल्ली, हैदराबाद व चेन्नई महानगर में उपलब्ध होगा.
वरुड का संतरा का देश के बाजारों में उपलब्ध करवाने हेतु शासन के कृषि पणन मंडल द्वारा प्रयास किया गया था. जिसमें 200 टन संतरा प्रक्रिया कर बंगला देश सहित देश के महानगरोें में संतरा भिजवाया गया इसके लिए पणन राज्य मंत्री शंभुराजे देसाई, पूर्व कृषिमंत्री डॉ. अनिल बोंडे, पणन महामंडल के कार्यकारी संचालक सुनील पवार, सर व्यवस्थापक दीपक शिंदे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.

Back to top button