मुख्य समाचारविदर्भ

कृषि केंद्र के 21 लायसेंस निलंबित, 5 एफआईआर

गुण नियंत्रण दस्ते की कार्रवाई, 2380 सैम्पल लिए

अमरावती/ दि. 1- किसानों के साथ धोखाधडी न हो इसके लिए गठित गुण नियंत्रण दस्ते ने नकली खाद के मामले में वर्ष भर में 5 पुलिस कैसेस बनाकर 21 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए है. इस वर्ष भी कार्रवाई का अभियान जोरो से शुरू रहेगा.
इस वर्ष तहसील स्तर पर तहसील कृषि अधिकारी 14, कृषि अधिकारी पंचायत 14, उपविभागीय स्तर पर 6, जिलास्तर पर 6, ऐसे कुल 14 निरीक्षकों की कडी नजर रहेगी. पिछले वर्ष बीजों के 1337 सैम्पल लिए गए. जिसमें से 14 सैम्पल अप्रमाणित निकलने से न्यायालयीन प्रक्रिया के लिए पात्र रहे. इसमें एक मामले में एफआई आर दर्ज की गई. इसके अलावा 4 लाइसेंस निलंबित किए गए. रासायनिक खाद के 787 सैम्पल लिए गए. इसमें 27 सैम्पल कोर्ट केस के लिए पात्र रहे. जिसमें 3 मामलों में एफआईआर और 10 लाइसेंस निलंबित किए गए. इसके अलावा कीटनाशक के 256 सैम्पल लिए गए. जिसमें से 13 सैम्पल कोर्ट केेस के लिए पात्र रहे और एक मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही 7 लाईसेंस निलंबित किए जाने की जानकारी कृषि विभाग ने दी.

Related Articles

Back to top button