विदर्भ

सिपना नदी में 21 महिने की मासूम की लाश मिली

सुस्मिता गुरुवार को नदी में बह गई थी

धारणी/प्रतिनिधि दि.१६ – धारणी तहसील के उतावली गांव की निवासी बाबुलाल मावस्कर की 21 महिने की मासूम सुस्मिता बाबुलाल मावस्कर यह गुरुवार की शाम सिपना नदी में बह गई थी. शुक्रवार को गांव के बकरी चराने वाले युवक को उसकी लाश उसी नदी पात्र के झरने में दिखाई दी है. इस चरवाह ने इसकी जानकारी सुस्मिता के माता-पिता को दी. उसके बाद उसकी लाश गांव के लोगों ने निकालकर उसके माता-पिता के हवाले की.
उतावली गांव में सिपना नदी के उपरी हिस्से में बाबुलाल मावस्कर का निवास है. उनकी सबसे छोटी बेटी सुस्मिता बाबुलाल मावस्कर (21 महिने) यह मासूम गुरुवार शाम 5 बजे के दौरान घर के पडोस में उसके मासूम मित्र के साथ सिपना नदी में खेलने गई थी. वहां कुछ बच्चे नदी में नहाए, यह देख सुस्मिता भी नहाने के लिए पानी में उतरी. बडों का नहाना होने के बाद वे पानी से निकलकर अपने घर पहुंचे, लेकिन सुस्मिता यह पानी में बह गई. उसकी मां उस समय आटा पिसाने चक्की पर गई थी. उसने सुस्मिता को कई जगह देखा, लेकिन वह नहीं दिखाई दी. कल शुक्रवार को उसी नदी में 200 मीटर दूरी पर एक झरने के बाद उसकी लाश गांव के चरवाह युवकों को शाम 5 बजे के दौरान दिखाई देने से उन्होंने घटना की जानकारी उसके माता-पिता को दी. वे घटनास्थल पहुंचे. लाश की पहचान करने के बाद गांववासियों की मदत से उसे बाहर निकालकर परिजनों के हवाले किया गया.

Related Articles

Back to top button