यवतमालविदर्भ

२१८.७३ लाख क्विंटल कपास की पूरे राज्य में खरीदी

राज्य में पहली बार रिकार्डतोड खरीदी की गई

प्रतिनिधि/दि.२५
यवतमाल-पूरे राज्य में कोरोना के हालात बने हुए है. इसके अलावा बारिश केि दिनो की शुरुआत हो गई है. इस दौर मे पणन विभाग की ओर से रिकार्ड तोड २१८.७३ लाख क्विंटल कपास की खरीदी की गई है. बीते १० वर्षो में कपास की इस तरह की रिकार्ड तोड खरीदी कभी नहीं किए जाने की जानकारी पणन विभाग के प्रधानसचिव अनूप कुमार ने दी है. कपास खरीदी का कुल मूल्य ११ हजार ७७६.८९ करोड रुपए है. वहीं अब तक ११,२९.४७ करोड रुपए किसानों को अदा किए गए है. सीसीआय की ओर से ३० सिंतबर तक एफएक्यू दर्जे का कपास खरीदी करने की घोषणा की गई है. यहां बता दे कि राज्य में सीसीआय व राज्य कपास महासंघ ने कोविड-१९ का प्रकोप शुरु होने से पहले ९१.९० व ५४.०३ लाख क्विंटल कपास की खरीदी की वहीं कुल १४५.९३ क्विंटल कपास खरीदी किया गया. कोविड-१९ के प्रकोप के बाद कपास के बाजार भाव समर्थन मूल्य से भी कम रहने से किसानों ने सरकारी खरीदी केंद्र पर कपास बेंचने का नियोजन बनाया है. जिसके बाद सरकारी खरीदी नियोजन कर कोविड-१९ के दौर में सीसीआय व कपास पणन महासंघ की ओर से अब तक क्रमश: ३५.७० व ३६.७५ लाख की तरह ७२.४५ लाख क्विंटल कपास खरीदी किया है. राज्य में सरकारी व निजी इन दोनो खरीदी केंद्रो पर ४१८.८ लाख क्विंटल कपास की खरीदी की गई है. वास्तविक रुप से ४१० लाख क्विंटल कपास खरीदी की अपेक्षाएं थी. वहीं कुल ८ लाख ६४ हजार ७२ किसानों से कपास खरीदी किया गया.

Back to top button