विदर्भ

यवतमाल शहर में सेंधमारी करने वाले दो कुख्यातों से 22.67 लाख का माल जब्त

यवतमाल अपराध शाखा की कार्रवाई

यवतमाल/ दि.23 – शहर के अरुणोदय सोसायटी परिसर के बंद मकान में एक पखवाडा पूर्व हुई लाखों की चोरी के मामले में स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक प्रदीप परदेशी के नेतृत्व वाले दल ने दो सेंधमारों को गिरफ्तार कर उनके पास से 22 लाख 67 हजार 53 रुपए का माल जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गए आरोपियों नाम यवतमाल के इंदीरा नगर निवासी शेर अली उर्फ रहीम मोती सैय्यद (22) और गौतम नगर निवासी विक्की किसनराव सारवे (24) है. बताया जाता है कि, स्थानीय रेणुका मंगल कार्यालय के पास अरुणोदय सोसायटी परिसर निवासी हिरालाल उर्फ पन्ना गयाप्रसाद जयस्वाल नामक व्यक्ति 8 दिसंबर को किसी काम से बाहरगांव गए थे. दूसरे दिन 9 दिसंबर को उनकी पत्नी भी कलंब गांव रिश्तेदार के यहां गई थी. 10 दिसंबर को हिरालाल जब वापस घर लौटे तब उन्हें घर के ताले टूटे हुए नजर आये. भीतर प्रवेश कर उन्होंने देखा तब 38 तोले सोने, चांदी के आभूषण और नकद 6 लाख 85 हजार रुपए सहीत कुल 15 लाख 43 हजार रुपए का माल गायब दिखाई दिया. हिरालाल जयस्वाल की शिकायत के आधार पर अवधुत वाडी पुलिस ने धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. अपराध शाखा के निरीक्षक प्रदीप परदेशी के दल ने भी घटनास्थल भेंट देकर वहां का जायजा लिया. सीसीटीवी फूटेज में दिखाई देते संदिग्धों की पहचान कर सायबर सेल की सहायता से लोहारा पुलिस स्टेशन अंतर्गत घटित हत्या के मामले में जमानत पर छूटे मुख्य आरोपी शेर अली को कब्जे में लेकर उससे पूछताछ की तब उसने इस घटना की कबुली देते हुए चोरी की इस घटना को अपने साथी विक्की सारवे के साथ अंजाम दिया रहने की जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल विक्की सारवे को भी गिरफ्तार कर लिया. इस आरोपी के पास से नकद 2 लाख रुपए बरामद किये गए. पश्चात दोनों आरोपियों से और भी 20 लाख 67 हजार 53 रुपए का माल जब्त किया गया. इन दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर आठ दिन के रिमांड पर लिया गया है. इन आरोपियों ने इस घटना के अलावा रंगोली गार्डन के पास रहने वाले लाखानी के यहां सितंबर 2022 में घरफोडी करने की कबूली दी. इस घटना में चोरी हुए माल को जब्त करने की कार्रवाई शुरु है. इन आरोपियों से और भी मामले उजागर होने की संभावना पुलिस ने जताई है.

 

Related Articles

Back to top button