अमरावती जिले में ऊर्जा विकास के लिए 22 केेंद्र प्रस्तावित
ऊर्जामंत्री डॉ. नितिन राउत ने दी ऑनलाइन जानकारी
-
टाकरखेडा संभु में 33 केवी बिजली उपकेंद्र का लोकार्पण
टाकरखेडा सं./दि.1 – बिजली ग्राहकों की बढती हुई संख्या को देखकर अमरावती जिले के ऊर्जा विकास हेतु सुधारित वितरण क्षेत्रिय पद्धती (आरडीएसएस योजना) में 33/11 केवी के 22 उपकेंद्र प्रस्तावित किए गए है ऐसी जानकारी राज्य के ऊर्जामंत्री डॉ. नितिन राउत ने दी. हॉयवोल्टेज वितरण प्रणाली योजना (एचवीडीएस) अंतर्गत 6 करोड 38 लाख रुपए की लागत से टाकरखेडा सं. (आष्टी) में बने 33/11 केवी उपकेंद्र के लोकार्पण समारोह के अवसर पर बतौर उद्घाटक के तौर पर वे बोल रहे थे.
टाकरखेडा सं. में पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर की अध्यक्षता में ऊर्जामंत्री डॉ. नितिन राउत ने 33 केवी बिजली उपकेंद्र का ऑनलाइन लोकार्पण किया. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में महावितरण के अध्यक्ष एवं प्रबंधक संचालक विजय सिंघल, संचालक संजय ताकसांडे, प्रादेशिक संचालक सुभाष रंगारी ऑनलाइन तथा मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण, अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे, दिपक देवहाथे, उपविभागीय अधिकारी डॉ. नितिन व्यवहारे, तहसीलदार निता लबडे, जि.प. सदस्य जसवंत देशमुख, हरिभाऊ मोहोड, सरपंचा रश्मी देशमुख, मुक्कदर पठान, कार्यकारी अभियंता अनिरुद्ध अलेगांवकर, भारत भूषण, नितिन चांदूरकर, मनोज नितनवरे प्रत्यक्ष रुप से उपस्थित थे.
ऊर्जामंत्री डॉ. नितिन राउत ने आगे कहा कि, पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के प्रयासों से उपकेंद्र का काम तेज गति से हुआ. 22 प्रास्ताविक केंद्रों में वाठोडा शु. का भी समावेश है. गत 2 वर्षो में महावितरण में 41 हजार 334 ग्राहकों को नए बिजली कनेक्शन दिए है. कृषि ग्राहकों को बकाया राशि में 66 प्रतिशत सहुलियत देने वाली कृषि नीति का लाभ 32991 ग्राहकों ने उठाया है.
5445 कृषि ग्राहक बकाया राशि से मुक्त हुए. 22.21 करोड की बकाया राशि का भुगतान करने से 15.6 करोड की निधि स्थानीय विकास कार्यो के लिए उपलब्ध हुई है. 1 लाख 38495 कृषि ग्राहकों पर 1311 करोड बकाया है. 801 करोड में से 400 करोड का भुगतान किया तो शेष 4 करोड रुपए माफ होंगे. 31 मार्च से पहले इस योजना का लाभ उठाने का आवाहन ऊर्जामंत्री डॉ. नितिन राउत ने किया.
उपकेंद्र से 22 गांव होंगे लाभान्वित
जिले में अखंडित व उत्कृष्ट दर्जे की बिजली सेवा बहाल करने के प्रयास राज्य के ऊर्जा मंत्री व्दारा किए जा रहे है. टाकरखेडा सं. व परिसर के 22 गांवों को इस उपकेंद्र का फायदा होने वाला है. इस उपकेंद्र से 1700 कृषि व 12 हजार बिजली ग्राहकों को बिजली की आपूर्ति की जाएगी. भविष्य में नए ग्राहकों की मांग पर उन्हें भी नए कनेक्शन दिए जाएंगे. इस उपकेंंद्र की स्थापना से वलगांव व आसेगांव उपकेंद्र का बोझ कम हुआ है.
– एड. यशोमति ठाकुर,
पालकमंत्री तथा महिला व बालविकास मंत्री महाराष्ट्र