
नागपुर /दि.27– राज्य में उष्माघात होनेवाले 22 मरीज पाए गए है. जिसमें से सर्वाधिक 4 मरीज पूर्वी विदर्भ क्षेत्र के गढचिरोली जिले में पाए जाने की जानकारी है, ऐसी जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ विभाग के रिपोर्ट के जरिए सामने आई है.
बता दें कि, अति उष्णता की वजह से उष्माघात होता है. उच्च तापमान में ज्यादा समय तक रहने या भीषण गर्मी के दौरान मेहनतवाले काम करने से उष्माघात होता है. छोटे बच्चों, बुजुर्गों, बाहर काम करनेवाले लोगों, मानसिक रोगियों, मोटापा रहनेवाले लोगों, रक्ताभिसरण बिगडा रहनेवाले व विशिष्ट प्रकार की दवाई लेनेवाले अथवा मद्यपान करनेवाले लोगों को उष्माघात होने का खतरा अधिक रहता है.
विदर्भ सहित राज्य के कई हिस्सों में मार्च माह से ही तापमान बढने लगा है तथा 1 मार्च से 25 मार्च के दौरान राज्य में उष्माघात की तकलीफ रहनेवाले 22 मरीज पाए गए है. जिसमें से अधिकांश मरीज ठीक हो जाने की जानकारी भी इस रिपोर्ट के जरिए सामने आई है.
* उष्माघात के जिलानिहाय मरीज
जिला मरीज
गढचिरोली 04
बुलढाणा 03
नागपुर 03
लातूर 02
पालघर 02
नांदेड 01
नाशिक 01
परभणी 01
रायगढ 01
सांगली 01
ठाणे 01
वर्धा 01
कुल 22