विदर्भ

वाटपुर में 22 हजार वृक्षारोपण कार्यक्रम

सामाजिक वनीकरण विभाग का उपक्रम

लोणी टाकली/दि.14 – सामाजिक वनीकरण विभाग अंतर्गत परिक्षेत्र नांदगांव खंडेश्वर की ओर से 13 जून को नांदगांव खंडेश्वर तहसील की वाटूर में क्लास सर्वे नंबर 93,94 क्षेत्र में 22 हजार 222 वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप के हाथों किया गया.
सामाजिक वनीकरण व उनके द्वारा संपूर्ण राज्य मेें वृक्षारोपण यह कार्यक्रम हाथ में लिया गया. ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते के दोनों तरफ तथा क्लास जमीन पर सामाजिक वनीकरण द्वारा वृक्षारोपण करके ‘वृक्षवल्ली आम्हा सोयरे वनचरे’ यह कार्यक्रम तथा पर्यावरण समतोल और ग्लोबल वॉर्निंग पर जीत हासिल करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में विधायक प्रताप अडसड, जिला परिषद सदस्य रविंंद्र मुंदे,दीपक तिखिले, वसंतराव सावंत, वनसंरक्षक डी. पी. निकम, एन. सी. गोंडणे, मोलेकर वनरक्षक सगणे, सरपंच हिरोडे, संजय बनसोड, सुनील जैन, प्रफुल्ल वसुकर, गौतम गवई, पत्रकार संघदीप, मोहन महोरे, संतोष कोकाटे, अलीम चाउस, गोवर्धन बनसोड, सुनील जैन आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button