
नागपुर/प्रतिनिधि दि.२१ – काजीपेठ-बल्लारशाह सेक्शन में तीसरे रेल मार्ग के विद्युतीकरण सहित रेल पटरियों को जोड़ने का काम जारी है. इसलिए नागपुर रेल मार्ग से दौड़ने वाली 23 ट्रेनों को 24 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है. वहीं 7 ट्रेनों का डाइवर्शन किया गया है. जबकि दो ट्रेनों का रिशेड्युल किया गया है.
हर रोज दौड़ने वाली 02787 सिकंदराबाद-दानापुर 24 अप्रैल तक तो 02788 दानापुर-सिकंदराबाद ट्रेन 23 अप्रैल तक रद्द की गई है. 02511 गोरखपुर-कोच्चुवेली व्दिसाप्ताहिक ट्रेन 22 व 23 अप्रैल को, 02512 कोच्चुवेली-गोरखपुर व्दिसाप्ताहिक ट्रेन 20 व 21 अप्रैल, 02522 एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक 23 अप्रैल को, 062 49 यशवंतपुरम-ह.निझामुद्दीन एक्सप्रेस 21 व 23 अप्रैल, 062 50 ह. निझामुद्दीन-यशवंतपुरम 20 व 22 अप्रैल, 02251 यशवंतपुर-कोरबा साप्ताहिक ट्रेन 21 अप्रैल, 02252 कोरबा-यशवंतपुर साप्ताहिक गाड़ी 22 अप्रैल, 05023 यशवंतपुर-गोरखपुर ट्रेन 20 अप्रैल, 05024 गोरखपुर-यशवंतपुर ट्रेन 22 अप्रैल, 06078 निजामुद्दीन-कोईम्बतुर 21अप्रैल, 02285 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन ट्रेन 22 अप्रैल, 02286 ह .निजामुद्दीन-सिकंदराबाद गाड़ी 23 अप्रैल, 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा गाड़ी 20 अप्रैल, 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन 23 अप्रैल, 06787 तिरुनेलवेली-वैष्णोदेवी कटरा ट्रेन 19 अप्रैल, 06788 वैष्णोदेवी-तिरुनेलवेली ट्रेन 22 अप्रैल, 06167 तिरुनेलवेली निजामुद्दीन ट्रेन 20 अप्रैल, 06168 ह. निजामुद्दीन-तिरुनेलवेली 23 अप्रैल, 02647 कोरबा-कोचुवेली गाड़ी 24 अप्रैल, 02648 कोचुवेली-कोरबा गाड़ी 22 अप्रैल को रद्द की गई है.
इसके साथ ही 02791/02792 दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर, 02589 गोरखपुर-सिकंदराबाद, 02592 यशवंतपुर-गोरखपुर नागपुर मार्ग से दौड़ने वाली ना ंदेड़ , अकोला, पूर्णा खंडवा मार्ग दौड़ेगी.
नागपुर विभाग से दौड़ने वाली 02805/02806 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली-विशाखापट्टनम यह गाड़ी रायपुर, गोंदिया मार्ग से मोड़ी गई है. 02724 नई दिल्ली-हैदराबाद और 02692 निजामुद्दीन-बंगलुरु ये दोनों गाड़ियां अपने निर्धारित समय पर प्रस्थान करेगी.