विदर्भ

24 कैरेट के गहनों की बिक्री को अनुमती

हॉलमार्किंग के लिए बीआयएस ने दी हरी झंडी

नागपुर/प्रतिनिधि दि.२१ – सोने के गहनों को प्रामाणिकता प्राप्त हो इस उद्देश्य से हॉलमार्किंग का काम शुरु किया गया है. इसके अंतर्गत भारतीय मानक ब्यूरो (बीआयएस) 14,18 व 22 कैरेट के सोनेे के गहनों का समावेश किया गया है. किंतु ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए 20,23 और 24 कैरेट के गहनों को भी हॉलमार्किंग की अनुमति दे दी गई है. जिसकी वजह से अब ग्राहकों को 24 कैरेट सोने के आभूषण उपलब्ध हो सकेंगे.
विदर्भ में साधारणत: 24 कैरेट सोने के गहनों की मांग बडे प्रमाण में है. तथा 14, 18 व 22 कैरेट सोने के गहनों की खरीददारों की संख्या न के बराबर है. 24 कैरेट यानि शुद्ध और पूर्ण सोना होता है ऐसा ग्राहकों का विश्वास है. जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से 24 कैरेट के गहने ग्राहकों को नहीं मिलने की वजह से नाराजगी व्यक्त की जा रही थी ऐसा सोना,चांदी कमेटी सचिव राजेश रोकडे ने कहा. 1 जुलाई से हॉलमार्किंग व हॉलमार्क यूनिक आयडेंटिफिकेशन क्रमांक अनिवार्य कर दिया गया है. जिसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा.

Back to top button