विदर्भ

विदर्भ में २६ कोरोना संक्रमितों की मृत्यु

२६ हजार ७६९ पहुंचा मरीजों का आंकडा

  • मरने वालो का आंकडा हुआ ७७८

प्रतिनिधि/दि.१४

नागपुर – विदर्भ में कोरोना तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमितों के आंकडे भी लगातर बढ रहे है. गुरुवार को ११२१ नए मरीज पाए गए वहीं २६ लोगों की मृत्यु हुई है. पूरे विदर्भ में मरीजों का अांकडा २६ हजार ७६९ पहुंच गया है. नागपुर,यवतमाल व अमरावती जिले में मरीज तेजी से बढ रहे है. यहां बता दें कि नागपुर जिले में कोरोना का बढता ग्राफ स्वास्थ्य विभाग को चुनौती दें रहा है. गुरुवार को ७२७ मरीज पॉजीटिव पाए गए वहीं १८ मरीजों की मृत्यु हुई है. नागपुर में मरीजों की संख्या ११ हजार ७०९ हो चुकी है. मृतकों की संख्या ४२० तक पहुंच गई है. राहत दिलाने वाली खबर यह है कि, बाधित मरीजों में से ५ हजार ५१६ मरीज ठीक हो गए है. अकोला जिले में ४७ मरीज पॉजीटिव व दो मरीजों की मृत्यु हुई है. यहां पर मरीजों का आंकडा ३ हजार १७६ और मृतकों की संख्या १३१ तक पहुंच गई है. बुलढाणा जिले में भी संक्रमितों की गति बरकरार है. ३८ मरीज पॉजीटिव है, दो मरीज की मौत हुुई है. यहां पर मरीजों का आंकडा २०६७ तक पहुंच गया है और मरने वालों की संख्या ३८ हो गई है. अमरावती जिले में बुधवार को ७७ मरीज पॉजीटिव पाए गए. यहां पर मरीजों की संख्या ३ हजार ३६७ तक पहुंच गई है. गडचिरोली जिले में २४ मरीज पॉजीटिव पाए जाने से संक्रमितो का आंकडा ८०१ तक पहुंच गया है. वर्धा जिले में ३० मरीज पाए गए है,जिससे यहां पर मरीजों का आंकडा ३६७ तक पहुंच गया है. वाशिम जिले में २८ मरीज पाए गए जिससे यहां पर संक्रमितों का आंकडा १०४९ तक पहुंच गया है. भंडारा जिले में १३ पॉजीटिव व एक मरीज की मृत्यु हुई है. यहां पर मरीजों का आंकडा ४६३ तक पहुंच गया है. वहीं मृतकों की संख्या ३ हो चुकी है. गोंदिया जिले में १९ मरीज पॉजीटिव पाए गए है. यहां पर मरीजों की संख्या ७२७ तक पहुंंच गई है. चंद्रपुर जिले में कोरोना बाधितों की संख्या ९८८ तक पहुंच गई है. यहां पर अब तक ७ कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है. जबकि ४४ नए संक्रमित मिले है. यवतमाल में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु की घटनाएं भी बढ रही है गुरुवार को दो लोगों की मृत्यु हुई जिसमें यवतमाल व द्वारवा शहर के पुरुषों का समावेश है. यहां पर अब तक ५६ लोगों की मृत्यु हुई है.

Related Articles

Back to top button