विदर्भ

पुलिस भर्ती की तैयारी करते समय 24 वर्षीय युवक की हार्टअटैक से मौत

गडचिरोली/दि.25– शगर में पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले एक युवक की हार्टअटैक से मौत होने की घटना मंगलवारर 23 अप्रैल को प्रकाश में आई. मृतक का नाम सूरज सुरेश निकुरे(24, भिकारमौशी) बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार पुलिस भर्ती की तैयारी करने के लिए सूरज यह गडचिरोली में किराए की खोली में रहता था. सुबह 6 बजे वह नियमित रुप से जिला स्टेडियम में पुलिस भर्ती की तैयारी(कवायद) करने के लिए हर रोज जाता था. इस दौरान मंगलवार को रोज की तरह वह कवायद कर रहा था. इस बीच दौडते समय उसकी छाती में दर्द शुरु हो गया. जिसके बाद उसे मित्रों के साथ शिवाजी महाविद्यालय के परिसर में मेडिकल में दवाई लेने के लिए गया. उस स्थान पर उसे चक्कर आया और वह जमीन पर निचे गिर गया. उसे तुरंत ही जिला सामान्य अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूरज की मृत्यु की मौत की खबर से भिकारमौशी गांव में शोक की लहर डुब गई. वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था.

Back to top button