विदर्भ

खाई में बस गिरने से 25 यात्री घायल

रत्नागिरी/दि.16 – रत्नागिरी के पास मुंबई-गोवा हाईवे पर शुक्रवार की सुबह एक निजी बस सडक किनारे पलटकर सीधे खाई में जा गिरी. इस बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए. इनमें से करीब 6 यात्रियों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायलों पर रत्नागिरी के एक अस्पताल में इलाज जारी है.
यह सडक दुर्घटना रत्नागिरी जिले के खेड तहसील के कलबनी गांव के पास सुबह 8 बजे हुई. प्रारंभी जांच के अनुसार बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण बस से उसका संतुलन छूट गया. इस वजह से बस अनियंत्रित होकर सडक किनारे खाई में जा गिरी. बस चालक भी गंभीर रुप से घायल हुआ है, हालांंकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

Back to top button