नागपुर/प्रतिनिधि दि.२४ – राज्य में एक ही दिन में 27 डेल्टा प्लस के मरीज पाए जाने से प्रशासन की चिंताएं बढी है. प्रशासन व्दारा सर्तकता बरतने के निर्देश दिए गए है. सोमवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार विदर्भ के छह जिलों में भी 21 मरीज डेल्टा प्लस के पाए गए. जिसमें अमरावती जिले के 6, गडचिरोली जिले के 6, नागपुर जिले के 5, यवतमाल के 3 तथा भंडारा जिले के 1 मरीज का समावेश है. सोमवार को एक ही दिन में राज्य में 27 डेल्टा प्लस के मरीज पाए जाने पर अब राज्य में डेल्टा प्लस मरीजों की संख्या 103 पर पहुंच चुकी है.
पिछले कुछ दिनों में नागपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 या 2 थी. कोरोना की तीव्रता कम हो जाने की वजह से नागपुर शहर में प्रतिबंध भी शिथिल कर दिए गए थे. अब तक नागपुर में डेल्टा प्लस के मरीजों के नाम दर्ज नहीं हुए थे. किंतु सोमवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार नागपुर सहित विदर्भ के पांच जिलों में डेल्टा प्लस के मरीजों की संख्या 21 पर पहुंची इस पर प्रशासन व्दारा सर्तकता बरतने का आहवान किया गया.