विदर्भ

अप्राकृतिक कृत्य के दोषी को 27 वर्ष की कैद

अदालत का फैसला

गोंदिया/दि.12– विशेष सत्र न्यायालय ने सोमवार को अप्राकृतिक कृत्य करने के दोषी दिनेश भकाजी नंदेश्वर (30) को 27 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. यह फैसला प्रमुख जिला व विशेष सत्र न्यायाधीश एस.ए.ए.आर. औटी ने सुनाया.
जानकारी के अनुसार 21 अक्तूबर 2021 को 6 वर्षीय बालक के साथ नंदेश्वर ने अप्राकृतिक कृत्य किया था. जांच में बच्चे के शरीर पर जख्म व खून के धब्बे मिले थे. मामला प्रकाश में आने पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जिला सत्र न्यायायल में आरोप पत्र प्रस्तुत किया. इस मामले के सभी दस्तावेज, सबूत तथा 10 गवाहों के बयान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए. गवाहों एवं सबूतों के आधार पर न्यायाधीश ने दोषी को 27 वर्ष की सश्रम कारावास व 30 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई.

Related Articles

Back to top button