विदर्भ

29 लाख बेटिकट यात्री, 194 करोड जुर्माना

महाप्रबंधक लाहोटी ने दी जानकारी

नागपुर/दि.26– मध्य रेलवे के महाप्रंबधक अनिल लाहोटी ने कहा कि, रेलवे बेटिकट यात्रियों से सख्ती से पेश आएगा. प्रवर्तन विभाग ने यात्रियों की जांच कडी कर दी हैं. लाहोटी शुक्रवार को यहां एक दिवसीय दौरे पर आए थे. पूरे दिन रेल मार्ग और अन्य सुविधा का निरीक्षण परीक्षण करने उपरांत गत शाम पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने नागपुर संभाग में अप्रैल से अक्तूबर दौरान 29 लाख मुसाफिरों को बिना टिकट सफर करते पकडे जाने की जानकारी दी और यह बताकर चौका दिया कि, इन बेटिकट यात्रियों से 194 करोड रुपए जुर्माना वसूला गया हैं. यह किसी भी संभाग का सबसे बडा आंकडा हैं. पिछले वर्ष इसी अवधि में संभाग में 93 करोड रुपए का जुर्माना वसूल किया गया था.
* इटारसी-परासिया का निरीक्षण
लाहोटी ने इटारीस से परासिया क्षेत्र का परीक्षण किया. उन्होंने बताया कि, जीपीएस युक्त गैंगमेन अब रात्री की ड्यूटी पर तैनात किए जा रहे हैं. विशेषकर सर्दियों में रेल मार्ग की टूट फूट या अन्य किसी समस्या का यह गार्ड ध्यान देंगे. महाप्रबंधक के मुताबिक रेलवे ने ट्रेक में दरार या अन्य किसी बाधा की जांच के लिए अल्ट्रासोनिक तकनीक अपनाई हैं. इससे मध्य नियंत्रण कक्ष को जीपीएस के कारण गैंगमेन की गतिविधियों पर ध्यान रखने और उन्हें उचित निर्देश समय पर देने में मदद मिलेगी.

 

Related Articles

Back to top button