विदर्भ

बिल्डर का अपहरण 2.50 करोड का हफ्ता मांगनेवाले 3 गिरफ्तार

नागपुर प्रतिनिधि/दि.8 – एक बिल्डर का अपहरण कर उससे करीब 2 करोड 50 लाख रूपये का हफ्ता मांगे जाने का मामला सामने आया है . पीडित बिल्डर मोहन एकनाथ दानी की शिकायत पर धंतोली पुलिस ने 5 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है. तीन आरोपी गिरफ्तार किए गये है . मोहन दानी ने धंतोली थाने में स्नेहनगर निवासी राकेश वासुदेव डेकाटे (40), मुकेश वासुदेव डेकाटे, नरेश वासुदेव डेकाटे, महेश अरविंद साबले (50) प्रियदर्शनी अपार्टमेंट, सिविल लाइन्स और तिलकनगर निवासी मदन चंद्रकांत काले (62) के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कराया है. दोनों ने पुलिस को बताया कि इन आरोपियों ने दिसंबर 2010 से 2 फरवरी 2021 के दरमियान उनके साथ धोखाधडी की नागपुर निवासी मोहन दानी पुणे में रहते है . दिसंबर 2010 में उन्हें पैसों की जरूरत पडी तो उन्होंने महेश और मदन से 10 प्रतिशत ब्याज की दर से 2 लाख रूपये उधार लिए. अमेरिका में रह रही बेटी के घर जाने के लिए महेश और मदन से 1.03 लाख रूपये की हवाई टिकट भी बुक करवाया था. साथ ही उन्हें 2 लाख रूपये का डिमांड ड्राफ्ट अल्ट्राटेक सीमेंट को पेमेंट करने के लिए दिया था. वापस लौटने पर आरोपियो ने रकम लौटानें में देरी करने का हवाला देकर 8 लाख रूपये की मांग की. सुनते ही दानी चकरा गये. इसके बाद तो डेकाटे बंधुओं के साथ मिलकर उन्हें प्रताडित किया जाने लगा. पैसे के लिए दबाव डालकर उनकी हिंगना स्थित 7.8 हेक्टेयर जमीन मुकेश के नाम पर करवा लिया.

Related Articles

Back to top button