विदर्भ

तिवसा में कन्हान रेत के नियमबाह्य 3 ट्रक पकडे

स्थानीक अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

तिवसा/दि.28 – नागपुर से अमरावती की ओर तिवसा मार्ग से जाने वाले तीन ट्रक को स्थानीक अपराध शाखा के दल ने मंगलवार 27 जुलाई तडके के दौरान पकडकर कार्रवाई की. नागपुर से अमरावती की ओर मालवाहक ट्रक के माध्यम से कन्हान रेती की यातायात शुरु रहने की जानकारी स्थानिक अपराध शाखा को मिली. इस जानकारी के आधार पर मंगलवार को तडके 3 से 4 बजे के दौरान एमएच 27/बीएक्स 4343, एमएच 18/एए 1051, एमएच 21/बीएच 9933 इन तीन मालवाहक ट्रक व एलपी ट्रक पर पेट्रोल पंप चौक व पंचवटी चौक में पकडकर कार्रवाई की. इसमें दो ट्रक पर चोरी का अपराध तथा एक ट्रक पर ओवरलोड मामले में कार्रवाई की गई है, ऐसा पीएसआई विजय गराड ने बताया.
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधिक्षक हरिबालाजी एन के मार्गदर्शन में स्थानीक अपराध शाखा के पुलिस अधिक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई विजय गराड, हेडकाँस्टेबल सुनील केवतकर, संतोष तेलंग, बलवंत दाभणे, मंगेश लकडे, श्रीकृष्ण मानकर आदि ने की है. आगामी कार्रवाई के लिए तीनों वाहन तिवसा पुलिस के हवाले किये गए है.

Related Articles

Back to top button