विदर्भ

जीन्स पेंट में लायी 3 किलो सोने की पेस्ट

नागपुर विमानतल पर 1.65 करोड का सोना बरामद

नागपुर/ दि. 10- केंद्रीय सीमा शुल्क विभाग ने नागपुर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर कल मंगलवार की तडके कार्रवाई करते हुए एक यात्री से 1 करोड 65 लाख रूपए कीमत का करीब 2.7 किलो सोना बरामद किया है. गुप्त जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने यह कार्रवाई की. इससे पहले जनवरी माह में विभाग ने विमानतल पर पेस्ट के स्वरूप में मुंबई से लाया करीब 1.6 किलो सोना एक यात्री के पास से बरामद किया था.
यात्री ने पेस्ट के स्वरूप में सोने को 7 पैकेट में जीन्स पेंट के अंदर के भाग में स्टीज कर छिपाकर रखा था. यह यात्री कतार एयरवेज के हवाई जहाज से 9 मई के तडके 2.30 बजे दोहा से नागपुर से आया था. गुप्त जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने उस यात्री से कडी पूछताछ की और तलाशी ली. उसमें सोना छिपाकर लाने की बात कबूल की है. यात्री ने सोना कहा से लाया. नागपुर में किसे देने वाला था. इसकी तहकीकात की जा रही है. उसने सीमा शुल्क 1962 कानून का उल्लंघन किया है. जिसके तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी, ऐसा अधिकारी ने बताया. 4 अधिकारियों का दल यात्री की जांच कर रहा है. यह कार्रवाई केंद्रीय शुल्क आयुक्त अभय कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त आयुक्त पियूष पाटिल के नेतृत्व में सहायक आयुक्त, एआईयु अविनाश पांडे और 5 अधिकारियों ने की.

Related Articles

Back to top button