विदर्भ

5 माह में पकडे गए 3 लाख बेटिकट यात्री

रेल्वे ने वसूला 18 करोड का दंड

नागपुर/दि.17– मध्यरेल्वे के अधिकारियों द्बारा विगत 5 माह के दौरान चलाए गए विशेष टिकट जांच अभियान में करीब 3 लाख बेटिकट यात्री पकडे गए. जिनसे दंड के तौर पर रेल्वे अधिकारियों ने 18 करोड रुपए वसूल किए. जिसमें से कई ऐसे यात्री भी थे. जिन्होंने यात्रा करने हेतु रेल्वे की जनरल यानि सामान्य श्रेणी का टिकट खरीदा था. लेकिन वे शयनयान या वातानुकूलित यान की आरक्षित बोगियों में यात्रा कर रहे थे. जिनसे इस अभियान के दौरान रेल अधिकारियों ने पेनाल्टी के तौर पर दंड व यात्रा शुल्क की वसूली की.

जानकारी के मुताबिक मध्यरेल्वे की विभागीय व्यवस्थापक तुषारकांत पांडे एवं वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ व्यवस्थापक आशुतोष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अप्रैल 2023 से विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया तथा सितंबर 2023 तक यानि 5 माह तक चले इस अभियान में करीब 3 लाख ऐसे यात्रियों को पकडा गया. जो बिना टिकट निकाले रेलगाडियों में यात्रा कर रहे थे. इसमें से कुछ यात्रियों के पास सामान्य श्रेणी की टिकट थी और वे एसी कोच में यात्रा कर रहे थे. साथ ही कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने अपने साथ रहने वाले लगेज की बुकिंग नहीं की थी और वे अनधिकृत तौर पर रेलगाडियों से अपने सामान की ढुलाई कर रहे थे. ऐसे सभी लोगों से जांच पथकों ने करीब 18 करोड रुपए का दंड वसूल किया. इस अभियान में सर्वाधिक बेटिकट यात्रियों को पकडकर सबसे अधिक रकम वसूल करने वाले आमला डिपो पथक के अधिकारियों व कर्मचारियों को मध्यरेल द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button