विदर्भ

7 देशी पिस्तौल, 1 रिवाल्वर के साथ 3 तस्कर धरे गए

मध्यप्रदेश की ओर से महाराष्ट्र की सरहद पर बडी कार्रवाई

धारणी/ दि.16– महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश ऐसे दो राज्य के सीमा पर बसे दर्यापुर में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से पाचोरी मेड 7 देशी पिस्तौल व एक रिवाल्वर भी बरामद की गई. यह छापामार कार्रवाई मध्यप्रदेश की पुलिस ने मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट अंतर्गत आने वाले अंबाबरवा के पास सटे सरहद पर रहने वाले बुर्हानपुर जिले के दर्यापुर में 14 दिसंबर की शाम की गई.
बरामद किये गए आठो हथियार पाचोरी मेड है. पाचोरी एक छोटासा कसबा है. मेलघाट के अंबाबरवा के पास मध्यप्रदेश के जंगल की सरहद पर बसा हुआ है. वहां रहने वाले सिकलीगर अवैध तरीके से हथियारों का भंडारण, पिस्तौल, देशी कट्टे, मेड इन जापान जैसी हुबहू रिवाल्वर तैयार करने में माहीर है. इस वजह से मध्यप्रदेश पुलिस सतर्क है. वे ऐसे तस्करों के खिलाफ कडी कार्रवाई कर रही है. इसी श्रृंखला में 14 दिसंबर को बुर्हानपुर के पुलिस अधिक्षक राहुलकुमार लोढा के मार्गदर्शन में खकनार और शिकारपुर पुलिस ने दर्यापुर से 7 पिस्तौल, 1 रिवाल्वर बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने में सफलता हासिल की है.
शिकारपुर पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति काले रंग की थैली में अवैध तरीके से पिस्तौल और हथियार लेकर दर्यापुर की ओर आ रहा है, ऐसी जानकारी मिली. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया. उस व्यक्ति का पीछा किया. वह आरोपी दर्यापुर मार्ग से आगे खकनार की ओर रास्ते से पैदल जा रहा था. उसके साथ दो अन्य व्यक्ति वे भी मध्यप्रदेश के बाहर के दिखाई दिये. इसके कारण पुलिस अधिक्षक राहुलकुमार लोढा के मार्गदर्शन में शिकारपुर (बुर्हानपुर) पुलिस थाने के पीएसआई विक्रम बामनिया, उपनिरीक्षक सोहनलाल चौहान के नेतृत्व में एक दल तैयार कर मौके पर पहुंचाया गया. इसके बाद उस दल ने दर्यापुर के उस स्थान पर छापा मारा. फोपनार फाटे के पास प्रतिक्षालय के पीछे तीन व्यक्ति संदेहास्पद तरीके से बैठे हुए दिखाई दिये. पुलिस के दल ने घेराव डालते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किये. गिरफ्तार किये गए आरोपियों में हरबनसिंग अमृतसिंग जुनेजा (37, पाचोरी, खकनार), उसका साथी गोलू उर्फ रमाकांत सल्लमसिंग चौहान (37, टिकराई, जिला मेैनपुरी, उत्तरप्रदेश), हर्षकुमार विरपाल सैनी (19, खरकजित नगर, जिला मैनपुरी, उत्तरप्रदेश) का समावेश है.
आरोपी हरबनसिंग के पास से काले रंग की थैली से बरामद 5 देशी पिस्तौल, 1 रिवाल्वर, 1 जिंदा कारतुस ऐेसे कुल 1 लाख 20 हजार रुपए का माल, गोलू उर्फ रमाकांत चौहान के पास से 20 हजार रुपए कीमत की देशी पिस्तौल, हर्षलकुमार सैनी के पास से 20 हजार रुपए कीमत की देशी पिस्तौल बरामद की गई. इस तरह करीब 1 लाख 60 हजार रुपए का माल पुलिस ने बरामद किया है. शिकारपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25 (1-अ) 25 (1-ब), 25 (1-एए), 27 आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है. आगे की तहकीकात पुलिस अधिक्षक राहुलकुमार लोढा के मार्गदर्शन में शुरु की गई हैै. इस कार्रवाई में शिकारपुर के पीएसआई विक्रम बामनिया, उपनिरीक्षक सोहनसिंह चौहान, सौनी सुरेंद्रसिंग राजपुत, हेडकाँस्टेबल रफीक खान, पुलिस नायक विजय पाटीदार, गणेश, शादाब अली, विजय बडकरे, चालक रविंद्र का समावेश है.

Related Articles

Back to top button