यवतमाल में 3 हजार मुर्गियां मृत गडचिरोली में रिपोर्ट पॉजिटिव
विदर्भ के दो जिलों में बर्ड फ्लू की दस्तक
यवतमाल प्रतिनिधि/दि.२० – विदर्भ के यवतमाल और गडचिरोली जिले में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. जिसके चलते दोनों जिलों के जिलाधिकारियों ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है. यवतमाल के घाटंजी रोड स्थित सावरगड के एक पोल्ट्री फॉर्म में मंगलवार को 3 हजार 700 मुर्गियां मृत पाई गई. जिनके सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजे गए हैं. इसके कुछ दिन पूर्व जिले की आर्णी तहसील के जंगल में 8 मोर मृत पाए गए थे. इनकी मौत बर्ड फ्लू से होने की बात पुणे की प्रयोगशाला स्पष्ट कर चुकी है. महागांव में भी कुछ दिन पूर्व 2 हजार 600 मुर्गियां मृत पाई जा चुकी है.
यवतमाल के एसडीओ अनिरुद्ध बक्षी ने बताया कि, पिछले 24 घंटे में मृत 3 हजार 700 मुर्गियों को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया है. जिलाधिकारी एम. देवेंद्र सिंह ने आगामी 10 दिन तक के लिए मुर्गियां और अंडे बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है. दूसरी ओर गडचिरोली में कुछ दिन पूर्व मृत पाई गई मुर्गियों की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी दीपक सिंगला ने नागरिकों से सावधान रहने की अपील की है.