मुख्य समाचारविदर्भ

17.42 लाख रुपए के 30 लैपटॉप लेकर भागा

चालक ने किया विश्वासघात, दाराडा टोल नाके के पास की घटना

वर्धा/ दि.17– बेंगलोर से लैपटॉप के बॉक्स भरकर दिल्ली की ओर जा रहे कंटेनर चालक समेत क्लिनर ने ही 17 लाख 42 हजार 298 रुपए कीमत के 30 लैपटॉप गायब कर दिये. यह घटना नागपुर से हैदराबाद मार्ग पर रात के समय टोल नाका परिसर स्थित ढाबा परिसर में घटी. इस मामले में सतिशकुमार विद्याप्रसाद पांडे ने वडनेर पुलिस थाने में शिकायत दी है. लैपटॉप चुराने वालों में चालक बलेरी निवासी मोहम्मद अय्युब व क्लिनर उत्तर प्रदेश निवासी राजकुमार बुलाडी सिंग बताया गया है.
जानकारी के अनुसार चालक मोहम्मद अय्युब जहीर खान (खेलम, जागीर, बरेली) और क्लिनर राजकुमार बुलाडी सिंग (बिरहाना, उत्तर प्रदेश) यह दोनों कंटेनर क्रमांक एचआर 55/एडी-9939 में बेंगलोर से 704 लैपटॉप के बॉक्स भरकर कंटेनर सिल कर हैदराबाद व दिल्ली जाने के लिए निकले. आरोपी चालक व क्लिनर ने 13 बॉक्स हैदराबाद की कंपनी में उतारकर फिर सील कर दिल्ली जाने के लिए निकले. मगर दारोडा टोल नाका परिसर स्थित एक ढाबे पर दोनों रुके. वहां कंटेनर की सील टूटी हुई दिखाई दी. इसकी जानकारी उन्होंने सुरक्षा अधिकारी सतिशकुमार को दी. उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया. उन्हें 17 लाख 42 हजार 298 रुपए कीमत के 30 लैपटॉप और 10 पुराने लैपटॉप ऐसे कुल 17 लाख 79 लाख रुपए का माल नहीं दिखाई दिया. यह सभी माल चालक व क्लिनर ने किसी व्यक्ति को बेच दिया. इस संदेह पर सतिशकुमार ने वडनेर पुलिस थाने में शिकायत दी.

Back to top button