नागपुर/ दि.13– बिजली मीटर रिडिंग को लेकर बिजली ग्राहकों की हमेशा शिकायत रहती है. इस शिकायत में तथ्य होने की बात उजागर हुई है. राज्यभर में करीब 29.82 प्रतिशत बिजली मीटर रिडिंग संदेहास्पद होने की बात स्वयं महावितरण की जांच में उजागर हुई है. विदर्भ में भी 27.32 प्रतिशत रिडिंग पर महावितरण ने प्रश्न निर्माण किया है. महावितरण के मीटर रिडिंग का काम एजेंसी के माध्यम से चलाया जाता है.
रिडिंग के बारे में नागरिकों की शिकायत बढ गई थी. इस बात को गंभीरता से लेते हुए महावितरण के प्रबंध निर्देशक विजय सिंघल ने इसकी जांच शुरु की. इसके अंतर्गत किसी भी रिडिंग का चयन कर उसकी जांच की गई. महावितरण ने राज्यभर में अब तक 2,02, 312 मीटर की जांच की है. इसमें से 60,326 (29.82 प्रतिशत) रिडिंग में गडबडी पायी गई. निजी कंपनियों के कर्मचारियों ने सही ढंग से फोटो नहीं निकाली. जिसके चलते ग्राहकों को ज्यादा रिडिंग का बिल दिया गया.
ऐसी है विदर्भ की स्थिति
विभाग जांच संदेहास्पद प्रतिशत
अकोला 9481 3667 38.69
अमरावती 11662 3807 32.64
चंद्रपुर 9108 1843 20.23
नागपुर 12557 2151 17.13
गोंदिया 5393 1699 31.50
विदर्भ 48201 13168 27.32
राज्य 202312 60324 29.82