विदर्भ

सर्दियों व क्रिसमस के लिए 30 स्पेशल ट्रेन

नागपुर/ दि. 7-मध्य रेलवे ने सर्दियों और क्रिसमस के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड को दूर करने के लिए 30 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
पुणे-अजनी साप्ताहिक स्पेशल : ट्रेन संख्या-01443 स्पेशल पुणे से प्रति मंगलवार को 6 दिसंबर से 3 जनवरी तक (5 सेवाएं) दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.50 बजे अजनी पहुंचेगी. ट्रेन संख्या-01444 स्पेशल 7 दिसंबर से 4 जनवरी तक (5 सेवाएं) प्रति बुधवार को अजनी से शामल 7.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी. यह गाडी दौंड कॉर्ड लाइन, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, नांदुरा, अकोला, बडनेरा, धामणगाव और वर्धा में रूकेगी. इस गाडी में 13 एसी-3 टियर और दो जेनरेटर वेैन.
* मुंबई-नागपुर साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन संख्या 01449 स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रति मंगलवार को 6 दिसंबर से 3 जनवरी तक (5 सेवाएं) 8.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या -01450 स्पेशल 9 दिसंबर से 7 जनवरी तक (5 सेवाएं ) नागपुर से प्रति शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 3.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. यह गाडी कल्याण, इगतपुरी (केवल 01450 के लिए)नासिक रोड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव,अकोला, बडनेरा और वर्धा में रूकेगी.

Back to top button