विदर्भ

उन्नति मोटर्स में 31.44 लाख का घोटाला

महिला अकाउंटेंट फरार

नागपुर/प्रतिनिधि दि.२८ – टेका नाका स्थित उन्नति मोटर्स में महिला अकाउंटेंट व्दारा लाखों रुपए का घोटाला कर फरार होने का मामला सामने आया है. कपिल नगर पुलिस स्टेशन में उक्त महिला अकाउंटेंट के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी महिला पूजा चव्हाण (28) रिपब्लिकन नगर इन्दौरा निवासी है. वह करीब तीन वर्षो से उन्नति मोटर्स की टेका शाखा में कार्यरत थी. इस घोटाले को उसने 23 सितंबर 2020 से 24 जून 2021 के बीच अंजाम दिया.

  • प्रबंधन को करती थी गुमराह

उन्नति मोटर्स से वाहन खरीदने वाले ग्राहक पूजा को जितनी भी रकम मिली थी उतनी ही रकम का उसे बिल देती थी. लेकिन कम्प्यूटर में ग्राहक से मिली रकम वह कम दर्शाती थी. कभी-कभी वह आधा पेमेंट ऑनलाइन व आधा पेमेंट ऑफलाइन मिलने का बताकर प्रबंधन को गुमराह करती थी व ग्राहक रकम देकर वाहन बुक कर लेता था. लेकिन प्रबंधन ग्राहक से कम रकम मिलने के कारण ग्राहक के नाम पर वाहन बुक नहीं करता था. जिससे कई ग्राहक शोरुम के चक्कर काटते थे.

  • 9 महीनों तक चलता रहा खेल

ग्राहकों का कहना था कि उन्होंने रकम बराबर दी है जिसका बिल भी उनके पास है. जब ग्राहक बार-बार प्रबंधक को बिल दिखाने लगे तब प्रबंधन सर्तक हुआ और जांच पडताल शुरु की. जांच पडताल के पश्चात पूजा व्दारा किया गया घोटाला सामने आया. करीब 9 महीनों से यह खेल चल रहा था. जिसमें पूजा ने 31 लाख 44 हजार 780 रुपए का घोटाला किया है.

  • प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज

उन्नति मोटर्स प्रबंधन व्दारा जब पूजा से गबन की रकम वापस करने के लिए कहा गया तो वह रकम वापस करने में टालमटौल करने लगी. जिसके चलते महाप्रबंधक विष्णु अग्रवाल (51) की शिकायत पर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. शिकायत की भनक लगते ही पूजा फरार हो गई. उपनिरीक्षक गोले मामले की जांच पडताल कर रहे है.

Related Articles

Back to top button