धामणगांव रेलवे/दि.8 – बगाजी सागर जलाशय में जलस्तर बढ जाने के कारण जलाशय के 31 दरवाजें कल खोले गए. जिससे वर्धा नदी को बाढ आयी है.
पिछले तीन दिनों से लगातार शुरु बारिश के कारण बगाजी सागर जलाशय में 95 प्रतिशत जलसंग्रह हुआ है. इस कारण बगाजी सागर जलाशय के 31 दरवाजें 45 सेंटीमिटर तक खोले गए है. उसमें से प्रति सेकंद 13.07 क्युसेक पानी का रिराव शुरु है. इस तरह की जानकारी शाखा अभियंता पवन पंधरे ने दी है. बगाजी सागर जलाशय के सभी 31 दरवाजें खोले जाने से वर्धा नदी को बाढ आयी है. परिणाम स्वरुप वर्धा नदी किनारे के गांवों को अलर्ट किया गया है. इस बीच पुनर्वसन गांव में पानी घुसने की जानकारी मिली है. गवाफरकांडे में दीवार ढहने से एक बकरी की मौत हुई. नदी किनारे के गांवों में बाढ आने से खेत में पानी घुसा.