विदर्भ

रिश्वत मामलों में 31 लाख का लेनदेन

अधिकांश सरकारी कार्यालय में रिश्वतखोरी के बगैर काम ही नहीं होते!

नागपुर/दि.22 – सरकारी विभाग में सभी दस्तावेज उपलब्ध रहने के बाद भी रिश्वत के बगैर काम ही नहीं होते, यह अब तक का अनुभव है. पिछले डेढ माह में रिश्वतखोरों ने तो अति कर डाली. इस दौरान राज्य में करीब 31 लाख रुपए रिश्वतखोरी में लेनदेन हुआ है. एसीबी ने की कार्रवाई के अनुसार राज्य मे रोजाना 66 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करने की चौकाने वाली जानकारी सामने आयी है.
एन्टीकरप्शन विभाग ने डेढ माह में 78 जगह पर जाल बिछाकर 106 रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया. 106 लोगों ने कुल 31 लाख 83 हजार 350 हजार रुपए की रिश्वत ली. एसबी के नाशिक विभाग में सबसे ज्यादा 18 कार्रवाई में 28 लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले रिश्वतखोरों को एसीबी की हवालात में हवा खाना पडा. इसके पीछे पुणा विभाग में 14 कार्रवाई में 19 लोग गिरफ्तार किये गए. ठाणे विभाग में 10 कार्रवाई में 13 लोगों को पकडा, ओैरंगाबाद में 12, नांदेड में 11 कार्रवाई की गई.

पुलिस पहले क्रमांक पर

जनवरी से 17 फरवरी के बीच पुलिस विभाग ने सबसे ज्यादा रिश्वत स्वीकारते गई. एसीबी की टीम ने 16 छापों में श्रेणी-1 व 2 दर्जे के प्रति 2 अधिकारियों समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंनें 10 लाख 72 हजार 500 रुपए की रिश्वत स्वीकार की. दूसरे क्रमांक पर महसूल, भूमि अभिलेख व पंजीयन विभाग है. इस विभाग अंतर्गत 19 मामलों में 23 लोगों को एसीबी ने गिरफ्तार किया. उन्होंने 8 लाख 56 हजार 350 रुपए की रिश्वत ली.

Related Articles

Back to top button