विदर्भ

बैंक से गए 31 हजार एक वर्ष बाद मिले

एसबीआई ब्रांच धारणी का अकाउंट हैक किया था

* बगैर पुलिस थाने में शिकायत कराये बैंक मैनेजर ने की सहायता
धारणी/ दि.22– एसबीआई ब्रांच धारणी में खाता धारक श्रीकांत कुंटे का अकाउंट हैक कर किसी ने 31 हजार रुपए निकाल लिये थे. इसके बाद पुलिस थाने में शिकायत न देते हुए केवल बैंक मैनेजर से संपर्क साधकर निवेदन किया. आखिर बैंक मैनेजर ने सांत्वना देने के बाद एक वर्ष पश्चात कुंटे को उनके रुपए दिलाने में सहायता की.
श्रीकांत कुंटे ने बताया कि, धारणी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में उनका खाता है. 2 फरवरी 2021 को किसी ने उनका खाता हैक कर रुपए निकाल लिये. तब उन्होंने 5 मार्च 2021 के दिन बैंक मैनेजर शशांक गजभिये से संपर्क किया. एक लिखित निवेदन कर आपबीती बताई, तब बैंक मैनेजर ने उन्हें आश्वासन दिया कि, उनके रुपए उन्हें वापस मिल जाएंगे. बैंक मैनेजर की बात पर विश्वास करते हुए कुंटे ने पुलिस थाने में शिकायत नहीं दी. इस बात को एक वर्ष बीत गया. अब बैंक मैनेजर गजभिये ने तकनीकी सहयोग से कुंटे के 31 हजार रुपए दिलाए, इसपर श्रीकांत कुंटे ने बैंक मैनेजर शशांक गजभिये व उनके सहयोगियों का आभार माना.

Back to top button