
परतवाडा/दि.03– अचलपुर तहसील खरीदी-बिक्री संघ के 17 संचालक पद के लिए 11 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए कुल 34 उम्मीदवार मैदान में हैं. दोनों पैनल के बीच आमने-सामने कांटे का मुकाबला होने वाला है.
खरीदी-बिक्री संघ के इस चुनाव के लिए 12 जनवरी तक 55 नामांकन दाखिल हुए थे. 15 जनवरी को नामांकनों की जांच में एक नामांकन अवैध ठहराया गया. 54 में से 20 उम्मीदवारों के पीछे हटने से अब चुनाव मैदान में 34 उम्मीदवार हैं. 34 उम्मीदवारों को 31 जनवरी को चुनाव चिह्न वितरित किए गए. मतदान 11 फरवरी को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक निर्धारित मतदान केंद्रों पर होगा. मतगणना 12 फरवरी को होगी. निजी भागधारक निर्वाचन क्षेत्र से 4 संचालकों के लिए दीपक पाटिल, नाना बोबड़े, विकास अतकरे, स्वप्निल मड़घे, बालासाहब उभाड, मुकुंद उभाड़, अरविंद हरणे व सतीश पाटिल. सेवा सहकारी संस्था निर्वाचन क्षेत्र से 8 संचालकों के लिए कैलाश कडू, जसवंतसिंह तरवले, नंदा चरोडे, विलास बोंडे, प्रभुदास ठाकरे, श्रीकांत चजहाटे, पूनम मेतकर, गजानन बानाईत, अनूप अरबट, शुभांगी पाटिल, श्रीधर काले, रणजीत सगणे, अविनाश यावले, शुभम गायकवाड़, गजानन इंगोले व निशिकांत तायड़े. अन्य पिछड़वर्गीय के निर्वाचन क्षेत्र से एक संचालक के लिए शेखर बोंडे, विक्रांत चित्रकार. महिला के लिए आरक्षित क्षेत्र से दो संचालकों के लिए राजेंद्र ठाकरे, किरण शेलके, माया अतकरे, रेखा चित्रकार. अनुसूचित जाति-जमाति निर्वाचन क्षेत्र से एक संचालक के लिए अशोक ढाकरे, भीमराव भोसले तथा भजविज विमाप्र निर्वाचन क्षेत्र से एक संचालक पद के लिए साधुराम येवले व अमेंद्र वर्मा चुनाव मैदान में हैं. चुनाव चिह्न प्राप्त होते ही प्रचार ने जोर पकडा है.