पुसद प्रतिनिधि/दि. १४ – शहर सहित संपूर्ण तहसील में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को १३ पुलिस कर्मचारियों सहित ३४ नागािरको की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव पायी गई है. जिससे तहसील में एक्टीव मरीजों की संख्या २३३ हो चुकी है. वहीं रविवार को दो लोगों की कोरोना से मृत्यु भी हुई है. तहसील में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ८४८ के ऊपर पहुंच गया है. शहर व तहसील कोरोना की हॉटस्पॉट बन चुके है. रोजाना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने से नागरिक व प्रशासन हैरत में है. शनिवार की रात में २८ और रविवार को ६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटीव आयी है. नये से पॉजिटीव पाए गये मरीजों ने खंडाला पुलिस थाने के अधिकारी व १३ कर्मचारियों का समावेश है. शहर के देवीवार्ड व तहसील के रंभा गांव के एक इन दो पुरूषों की कोरोना से मृत्यु हुई है. कोरोना पॉजिटीव पाए गये और २० लोगों की मृत्यु बाहर होने की सनसनीखेज जानकारी है. कोरोना का संक्रमण तोडऩे के लिए तहसील व स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से उपाय योजना की जारही है. नागरिको से सावधानी बरतने का आवाहन उपविभागीय अधिकारी डॉ.व्यंकट राठोड, तहसीलदार प्रा.वैशाख वाहुरवाघ, बीडीओ शिवाजी गवई, मुख्याधिकारी डॉ. किरण सुकलवाड आदि ने किया है.