अन्य शहरविदर्भ

अभियांत्रिकी विद्याथीर्र् को 35. 60 लाख रूपए का चूना

नागपुर/ दि. 20- टास्क और निवेश का झांसा देकर साइबर अपराधी ने एक विद्यार्थी को लाखोें रूपए का चूना लगा दिया. बुधवार को साइबर थाने में अपराधी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. लेकिन उसका सुराग मिलना बाकी है. वाठोडा निवासी सौरभ बाबाराव घववघे (27 ) ने अभियांत्रिकी की पढाई की है. वह विदेश जाने की तैयारी कर रहा है. उसके पिता वर्धा जिले के सिंधी रेलवे में कृषि केंद्र संचालित करते है. 11 से 16 जुलाई के बीच में उसके टेलीग्राम ऐप पर अज्ञात साइबर आरोपी ने संदेश भेजा और पार्ट टाईम नौकरी का ऑफर दिया. सौरभ ने संपर्क किया तो उसने उसका टास्क पूरा करने का कहा. इसे पूरा करने पर सौरभ के खाते में आनलाइन मामूली रकम जमा हुई है. इससे सौरभ लालच में आ गया. उसने फिर आरोपी से संपर्क किया. इस बार आरोपी ने ज्यादा लाभ कमाने के लिए रकम निवेश करने का कहा. सौरभ ने पिता को बिना बताए 35 लाख 60 हजार 284 रूपए का निवेश किया. उसके बाद सौरभ को ठगे जाने का अहसास हुआ. उसने रकम वापस मांगी तो अपराधी ने और निवेश करने का कहा और रकम वापस करने से मना कर दिया. मामला थाने पहुंचा और प्रकरण दर्ज कर लिया गया.

Back to top button