विदर्भ

भारत खंडारे का सेवानिवृत्ति पर सत्कार

टिमटाला स्टेशन पर 38 वर्ष सेवा करने वाले

टिमटाला/प्रतिनिधि दि.३१ -भारतीय रेल्वे में 38 वर्ष सेवा समर्पित करने वाले मध्य रेल्वे नागपुर मंडल युनिट नं. 1 टिमटाला के मुकद्दम भारत नारायण खंडारे का सेवानिवृत्ति समारोह हाल ही में टिमटाला स्टेशन में आयोजित किया गया. अत्यंत प्रतिकुल परिस्थिति में 9 मार्च 1963 में जन्मे भारत नारायण खंडारे ने परिवार का भार अपने कंधों पर ले 1981-82 के दरमियान ठेका पध्दति से रेल्वे में काम करते-करते अविरत रेल सेवा किये जाने पर उन्हें 21 जुलाई 1994 में भारतीय रेल्वे में कायमस्वरुपी सेवा करने का अवसर मिला. इसी अवसर का लाभ उठा उन्होंने भुसावल व नागपुुर मंडर में गैंगमेन, ट्रैकमेन, ट्रैकमैन्टेनर, चाबीदार व सबसे आखिर में युनिट नं. 1 टिमटाला तक का प्रवास कर भारतीय रेलवे सेवा से सेवानिवृत्ति ली.
सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में भारत खंडारे का मान्यवरों के हाथों शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व भेंटवस्तु देकर सत्कार किया गया. इस समय की पत्नी आशाबाई भारत खंडारे परिवार सहित उपस्थित थी. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में टिमटाला रेल्वे स्टेशन के उपप्रबंधक विजय लुंगे,संदेश डोंगरे, हाफिज खान, अमरदीप कुमार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button