विदर्भ

भूखंड व्यवहार में 39 लाख की ठगी

नागपुर प्रतिनिधि/दि.२० -नरसाल के भूखंड व्यवहार में दोनों ने मोहम्मद जुबेर एचबी अशरफी (44 रा.चंद्रलोक बिल्डिंग,मेयो हॉस्पिटल के सामने) की 39 लाख रूपये से ठगी की है. अशरफी ने दी गई शिकायत से कोतवाली पुलिस ने दोनोे के खिलाफ ठगी और विश्वासघात का अपराध दर्ज किया है. वामन शंकरराव कोहाड (63 हुडको कॉलनी, राणी दुर्गावती चौक ) व राजू चित्तरंजन गोसेवाडे (50 कोठी रोड, महाल) ऐसे अपराध दर्ज करनेवाले के नाम है.2017 में अशरफी ने दोनों के साथ नरसाला व भिलगाव में भूखंड का 4 करोड 51 लाख रूपये में व्यवहार किया. उन्होंने दोनों को 29 लाख रूपये दिए. परंतु दोनों ने इस भूखंड की परस्पर अन्य व्यक्ति को बिक्री की.

Related Articles

Back to top button