अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

बुकी सोंटू के लॉकर में 4.5 करोड़ का माल

दूसरों के नाम पर पांच खाते

नागपुर/दि.3- ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर 58 करोड़ का फ्रॉड करने वाले बुकी अनंत उर्फ सोंटू जैन के लॉकर से पुलिस ने 4 करोड़ 54 लाख की नकदी, जेवर जब्त किए हैं. इसके अलावा पांच लॉकर्स दूसरों के नाम पर भी सोंटू ने खाते खोल रखे थे. उसने लॉकर सुविधा ले रखी थी. गोंदिया में रहने वाले सोंटू के खाते नागपुर की बैंकों में मिले.
बता दें कि सोंटू जैन का करोड़ों का फ्रॉड गत 20 जुलाई को उजागर हुआ था, जब उसके घर से पुलिस ने 16 करोड़ 90 लाख कैश, 12 किलो से अधिक सोना, 284 किलो चांदी जब्त की थी. अब लॉकर में मिले माल से यह जब्ती 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है.
उधर, दो सप्ताह बाद भी पुलिस सोंटू जैन को दबोच नहीं सकी. सूत्रों का दावा है कि सोंटू दुबई में है. उसने गिरफ्तारी रोकने के लिए कोर्ट में गुहार लगाई है. पुलिस का कहना है कि प्रकरण गंभीर है. इसलिए उसे जमानत नहीं मिलेगी. पुलिस का दावा है कि उसके पास सोंटू के विरुद्ध भरपूर सबूत है. अनेक व्यापारी ऑनलाइन गेमिंग में फंसकर बर्बाद हो चुके हैं. सोंटू के जाल में फंसे पीड़ित व्यवसायिकों ने आत्महत्या की कोशिश भी की. बदनामी के डर से वे सामने नहीं आ रहे.

Related Articles

Back to top button