विदर्भ

तमिलनाडु में मेडिकल प्रवेश में ७.५कोटा बिल को मंजूरी

राज्यपाल (Banwarilal Purohit) की सहमति

चेन्नई/दि. ३० – तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सरकारी स्कूल के छात्रों को ७.५ प्रतिशत आरक्षण देने के विधेयक पर अपनी सहमति दी है. यह आरक्षण उन छात्रों को मिलेगा जो मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) उत्तीर्ण की है. राजभवन ने कहा राज्य सरकार ने वर्तमान २०२०-२१ शैक्षणिक वर्ष से कोटा शासन से लागू करने के लिए कार्यकारी मार्ग अपनाया और इसे सुविधाजनक बनाने के लिए एक सरकारी आदेश जारी करने के बाद राज्यपाल ने विधेयक पर अपनी सहमति दे दी है। राज्यपाल ने २६ सितंबर को लिखे पत्र के माध्यम से भारत के सॉलीसीटर जनरल की कानूनी राय मांगी और २९ अक्तूबर को राय प्राप्त की. उस स्टेटमेंट में कहा गया,जैसे ही राय मिली, राज्यपाल ने विधेयक को स्वीकृति दे दी. द्रमुक सहित विपक्षी दलों द्वारा आरोप लगाया गया कि पुरोहित ने विधेयक को मंजूरी देने में देरी की, राजभवन ने यह स्पष्ट किया कि कानूनी राय प्राप्त होने के बाद विधेयक को मंजूरी दे दी गई.

Related Articles

Back to top button