मुख्य समाचारविदर्भ

अप्रैल माह में टिकट जांच से कमाए 4.93 करोड

मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने चलाया था अभियान

नागपुर/ दि.3– मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने अप्रैल 2022 में चलाए टिकट जांच अभियान में 4 करोड 93 लाख रुपए कमाए है. पिछले वर्ष की तुलना में 427.95 प्रतिशत वृध्दि हुई है, ऐसी जानकारी नागपुर मध्य रेल के जनसंपर्क विभाग व्दारा दी गई.
नागपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कृष्णनाथ पाटील व सहायक वाणिज्य प्रबंधक (टिकट जांच) के सक्षम मार्गदर्शन में टिकट जांच कर्मचारियों को शानदार सफलता मिली है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले माह अप्रैल में 71,062 मामलों के माध्यम से 4,93,07,990 रुपए की कमाई की है. पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में इसी अवधि में कुल 14,359 मामलों में 93,39,535 रुपए की आय अर्जित की थी. जिससे मामलों में 394.90 प्रतिशत वृध्दि हुई है. वहीं इन मामलों के माध्यम से आय की राशि में 427.95 प्रतिशत सकारात्मक वृध्दि टिकट जांच से हुई है, ऐसी भी जानकारी मध्य रेलवे नागपुर मंडल के जनसंपर्क विभाग व्दारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई.

Related Articles

Back to top button