विदर्भ

भंडारा के 4 आरोपियों ने नागपुर में बेचा प्रश्नपत्र

एमपीएसई की परीक्षा, 2 गिरफ्तार

* 40 लाख में देने की ऑफर
नागपुर /दि.3– देशभर में छात्रों के भविष्य के साथ सरेआम खिलवाड जारी है. पेपर लीक जैसी गंभीर बात भी जैसे आम हो गई है. सरकार पेपर लीक रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. हालांकि पेपर लीक पर कानून बनाने के लिए भारत सरकार ने सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 लागू किया है, जिसका भी कुछ असर नहीं हो रहा. ताजा मामले से तो यही प्रतित होता है. रविवार को होने वाली महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग यानि एमपीएससी की ग्रुप-इ (नॉन-गजेटेड) परीक्षा 2024 के प्रश्नपत्र 40 लाख रुपए में बेचने के मामले में शहर की अपराध शाखा की टीम ने भंडारा से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक यशवंत साखरे उम्र 25 वाराशिवनी, बालाघाट निवासी और योगेश सुरेंद्र वाघमारे उम्र 28 वरठी, भंडारा निवासी हैं.
हाल ही में एक फोन कॉल का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. आरोप है कि, एक अभ्यर्थी से एमपीएससी परीक्षा के प्रश्नपत्र के बदले 40 लाख रुपए की मांग की गई थी. यह क्लिप तुरंत वायरल हो गई और एक अभ्यर्थी तक पहुंच गई. उसने घटना की सूचना पुणे पुलिस को दी. एमपीएससी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसके बाद पुणे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी. जांच के दौरान पुणे पुलिस को पता चला कि, यह ऑडियो क्लिप भंडारा से वायरल हुई थी. उन्होंने नागपुर क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना दी. पुलिस उपायुक्त राहुल माणकीकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक कमलाकर गड्डीमे की टीम शुक्रवार रात भंडारा पहुंची. दीपक तथा योगेश को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में मुख्य आरोपी आशीष नेतलाल कुलपे और प्रदीप नेतलाल कुलपे के बारे में पता चला.

Back to top button