घास खाते ही 4 गोवंश की मौत, 40 घायल

वर्धा जिले के तलेगांव श्यामजी पंत की घटना

तळेगांव श्या. पंत/दि.26- मौजा वर्धमनेरी शिवार में शनिवार, 24 मई की सुबह गांव के मवेशी चराई कर रहे थे. इसी दौरान रमेश गांधी के खेत में बारिश के दौरान उग आई जहरीली घास को गायों ने खा लिया, जिसके चलते चार गायों की मौत हो गई और 40 गायों की हालत गंभीर है.
जानकारी के मुताबिक वर्धमनेरी शिवार में गांव के मवेशी हमेशा की तरह चर रहे थे. इस दौरान मवेशी चरते-चरते रमेश ओंकारदास गांधी के खेत में पहुंचे. वहां पर बेमौसम बरिश के चलते जहरीली उगी घास खाने से 4 गायों की मौत हो गई और अन्य जानवर धड़ाधड़ खेत में गिरने लगे. मवेशी चराने वालों को जैसे ही यह घटना ध्यान में आई वैसे ही उन्होंने सभी गायों को खेत से हटकर एक जगह पर एकत्रित तक खड़ा कर दिया. अचानक गायों के मरने की खबर मिलते ही गायों के मालिक और ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े. इस बीच कुछ नागरिकों ने पशुवैद्यकीय अधिकारी को इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही विधायक सुमित वानखडे को भी इस घटना की जानकारी दी गई. विधायक ने तत्काल पशु वैद्यकीय अधिकारी को घटनास्थल रवाना किया. पशुओं के डाक्टरों ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर गायों का उपचार शुरू किया और कुछ गायों को सलाइन लगाया. जिसके चलते अनेक गायों के प्राण बच सके इस घटना में 4 से 5 गायों के मरने की सूचना है. संभावना जताई जा रही है कि मृत गायों की संख्या बढ़ सकती है. घटनास्थल पर गायों के मालिकों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी. गांव के लगभग हर व्यक्ति की एक दो गायें चरने गई थीं. गाएं दुधारू होने की वजह से पशु मालिकों को काफी नुकसान हुआ है. घटनास्थल पर पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉ. रामेश्वर अडाऊ (आर्वी), पशुवैद्यकीय अधिकारी घुमडे, डॉ. संजय जामोदकर पशुवैद्यकीय (अधिकारी जलगांव), डॉ. बालाभाऊ केचे (पशुवैद्यकीय अधिकारी विरूल), डॉ. डेकाडे वर्धमनेरी, इसी प्रकार पशुवैद्यकीय एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंची. सभी डॉक्टरों ने मिलकर गायों का उपचार किया. इस दौरान वर्धमनेरी के पुलिस पाटिल संजय होले, तलाठी जोगे, ग्राम सेवक विनोद राठोड घटनास्थल पर पहुंचे और मृत जानवरों का पंचनामा किया. इस दौरान मृत गायों के मालिकों को सरकारी मुआवजे की मांग भी की गई.

Back to top button