मुख्य समाचारविदर्भ

पहले दस में भारत के 4 शहर

विदर्भ का चंद्रपुर पूरी दुनिया में तीसरा गर्म शहर

चंद्रपुर/ दि.30– पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव के चलते महाराष्ट्र राज्य सहित देश में तापमान का पारा बढ गया है. भारत के अनेक शहरों में बढते तापमान से नागरिक परेशान हो चुके है. मराठवाडा व विदर्भ में तो जैसे सूर्य ने आग उगलना शुरु कर दिया है. अनेक शहरों में उष्णता का पारा 40 अंश से पार चला गया है. ऐसे में विदर्भ में स्थित चंद्रपुर का विश्वस्तर पर किए गए सर्वेक्षण में दुनिया में तीसरे गर्म शहर में समावेश किया गया. मंगलवार को चंद्रपुर का तापमान 43.4 सेल्सीयस था.
मंगलवार को दर्ज किए गए तापमान के अनुसार विश्वभर में तीसरे गर्म शहर के रुप में चंद्रपुर का समावेश किया गया. यहां सुबह से ही धूप के चटके लगने शुरु हो जाते है रात के समय भी गर्म हवाओं का नागरिकों को सामना करना पडता है. मंगलवार को माली देश के कायेस शहर का तापमान 44.4 सेल्सीयस था. उसी के साथ माली के सेगोऊ शहर का दूसरा क्रमांक था यहां का तापमान 43.8 सेल्सीयस दर्ज किया गया. उसके पश्चात भारत के विदर्भ स्थित चंद्रपुर का सर्वे किया गया. मंगलवार को किए गए सर्वे में चंद्रपुर का तापमान 43.4 सेल्सीयस था. जिसमें चंद्रपुर का समावेश दुनिया के तीसरे गर्म शहर के रुप में किया गया.

Related Articles

Back to top button