-
अकोट-धारणी मार्ग पर रुधाडी टी पॉईंट पर कार्रवाई
अकोट/दि.29 – अकोट ग्रामीण पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कल शुक्रवार 28 मई की सुबह 7 बजे के दौरान अकोट धारणी मार्ग पर नाकाबंदी की तब बोलेरो पिकअप वाहन में 5 बैलों को लेकर कत्लखाने में ले जाया जा रहा था. यह वाहन पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकडा. थानेदार ज्ञानोबा फड की तत्परता से इस वाहन के चार गौवंश को जीवदान दिया गया तथा एक बैल मृत पाया गया. इस मामले में पुलिस ने आमीर खान अहमद खान (21, आशियाड कॉलोनी) को हिरासत में लिया है. जबकि चालक गाजी प्लॉट निवासी आझाद खान भागने में सफल हुआ. पुलिस ने पांच गौवंश जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है तथा एक बोलेरो पिकअप वैन जिसकी कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए है वह जब्त किया है तथा चार गौवंश को जीवनदान देकर गौरक्षण में भेजा गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राणी संरक्षण अधिनियम समेत विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. अकोट ग्रामीण पुलिस स्टेशन के थानेदार ज्ञानोबा फड के मार्गदर्शन में मामले की जांच पुलिस कर रही है.