विदर्भ

धुआंधार बारिश के साथ गाज गिरने से 4 की मौत

भंडारा में 3 व यवतमाल जिले में 1 की मृत्यु

भंडारा/यवतमाल/गड़चिरोली/गोंदिया/वर्धा/चंद्रपुर/दि.9 – मानसून पूर्व हुई जोरदार बारिश ने मंगलवार को विदर्भ के कुछ जिलों सराबोर कर दिया. भंडारा जिले में तेज बारिश के साथ ही बिजली गिरने से दो महिला मजदूरों सहित तीन की मौत हो गई जबकि यवतमाल जिले में गाज गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई. गडचिरोली जिले के चामोर्शी तहसील मुख्यालय में हुई बारिश से सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया. भंडारा जिले की मोहाड़ी तहसील के ग्राम खमारी (बुज.) में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जोरदार बारिश हुई. जिससे खेत में काम कर रहे मजदूरों ने बारिश से बचने के लिये आम के पेड़ के नीचे बनी झोपड़ी का सहारा लिया. तभी अचानक बिजली गिरने से अशोक फिरतलाल उपराडे (50), आशा संपत दमाहे (40) व अनिता फत्तू सव्वालाखे (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही रतिलाल उपराडे (45) और पल्लवी रतिलाल उपराडे (23) गंभीर रुप से घायल हो गए. यह सभी मजदूर खमारी बुज. के निवासी थे. इसके साथ ही यवतमाल शहर के समीप स्थित लोहारा में शाम करीब 4 बजे बिजली गिरने से महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कर्मचारी गजानन किसनराव घोडे की मृत्यु हो गई.

यवतमाल एवं चामोर्शी में धुआंधार बरसात

भंडारा शहर सहित कुछ तहसीलों में कहीं जोरदार बारिश तो कही बूंदाबांदी होने की खबर है. यवतमाल शहर सहित जिले के अधिकांश तहसीलों में जोरदार बारिश होने की जानकारी है. गड़चिरोली के चामोर्शी में तेज बारिश के कारण सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया. गोंदिया शहर में भी बौछारें पड़ी लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं जोरदार बारिश तो कही रिमझिम फुहारें बरसी. वर्धा जिले में भी लगभग यही स्थिति रही.

Related Articles

Back to top button