विदर्भ

चांदुर बाजार तहसील में 4 ग्राम पंचायत बनेगी नगर पंचायत

विधायक बच्चू कडू ने सरकार को लिखा था पत्र

चांदुरबाजार/ दि. 20– चांदुर बाजार शहर की तुलना में तहसील के शिरजगांव कस्बा, करजगांव, ब्राम्हणवाडी थडी और घाट लाडकी इन चार ग्राम पंचायतों में अधिक आबादी होने के बाद भी यहां अभी भी ग्राम पंचायतें ही है. ऐसी चांदुर बाजार व अचलपुर तहसील की ग्राम पंचायतों का रूपांतरण नगर पंचायत में करने के बारे में विधायक बच्चू कडू ने मुख्यमंत्री को 24 मार्च के दिन पत्र लिखा था. जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 12 अप्रैल को मंत्रालय के मंत्री परिषद सभागृह में इस विषय पर बैठक ली गई.
इस बैठक में चांदुर बाजार तहसील के शिरजगांव कस्बा, करजगांव, ब्राम्हणवाडा थडी, घाटलाडकी के साथ ही अचलपुर तहसील के पथ्रोट व देवमाली स्थित ग्राम पंचायतों का रूपांतरण ग्राम पंचायत में करने के बारे में विस्तार से चर्चा हुई. जिसमें इन ग्राम पंचायतों की 2011 की जनगणना के अनुसार आबादी 15693 है. इन ग्राम पंचायत में रोजगार का प्रतिशत 15 है. उपरोक्त ग्राम पंचायत का स्वतंत्र नगर पंचायत में रूपांतरण करने में कोई तकलीफ नही. ग्राम पंचायत का कार्यकाल 15 जनवरी 2021 से 15 जनवरी 2026, नगर पंचायत में रूपांतरण करने के बारे में संबंधित ग्राम पंचायत का ठराव जोडकर मुद्दा निहाय जानकारी इस बैठक के लिए भेजी गई थी. पथ्रोट ग्राम पंचायत का आगामी चुनाव नगर पंचायत के रूप में होनेवाला है. जिससे सभी राजनेताओं की नजर अब इस ओर लगी है.

Related Articles

Back to top button