विदर्भ

नागपुर से होकर 4 होली स्पेशल ट्रेन

नागपुर/दि.26 – होली को देखते हुए रेल्वे ने नई गाड़िया चलाने का निर्णय लिया है. रांची,धनबाद, समस्तीपुर, रक्सौल तथा सिकंदराबाद. हैदराबाद की ओर से आने जानेवाली गाड़ियों में होनेवाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया. होली स्पेशल गाडी हैदराबाद एवं रक्सौल के मध्य एक फेरे के लिए चलाई जाएगी. यह नागपुर होकर जाएगी.हैदराबाद से 07040 नंबर के साथ रक्सौल से 07039 नंबर के साथ चलेगी. ट्रेन नंबर 07040 हैदराबाद -रक्सौल होली स्पेशल रक्सौल से 31 मार्च बुधवार को छूटेगी. गाडी में 2 एसएलआर,04 सामान्य, 12 स्लीपर एवं 04एसी -॥। श्रेणी सहित कुल 22 कोच रहेंगे. इसी तरह एक होली स्पेशल गाडी सिकंदराबाद -समस्तीपुर के मध्य एक फेरे के लिए चलाई जाएगी. यह गाडी सिकंदराबाद से 07037 नंबर के साथ तथा समस्तीपुर से 07038 नंबर के साथ चलेगी. ट्रेन नंबर 07037 सिकंदराबाद-समस्तीपुर होली स्पेशल सिकंदराबाद से 26 मार्च, शुक्रवार तथा 07038 समस्तीपुर -सिकंदराबाद होली स्पेशल समस्तीपुर से 01 अप्रैल गुरूवार को छूटेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर./एसएलआरडी,02 सामान्य,13 स्लीपर,01 एसी-॥। एवं 02 एसी-॥ श्रेणी सहित कुल 20 कोच रहेंगे.

Related Articles

Back to top button