धारणी दि. 18 – आदिवासी बहुल मेलघाट अतिदुर्गम व पिछडा क्षेत्र है. अनेक वर्षो से विविध स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है. जिसमें कुपोषण, माता एवं शिशु मृत्यु दर बढ रही है. मेलघाट के लोग महामारियों से भी संघर्ष कर रहे है. मेलघाटवासियों को स्वास्थ्य सेवा दी जाए इस उद्देश्य को लेकर मेलघाट के विधायक राजकुमार के पटेल के प्रयासों से मेलघाट में चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 13 उपकेंद्रों को मंजूरी प्राप्त हुई है. जिसमें अब मेलघाट वासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पडेगा.
बॉक्स
धारणी-चिखलदारा क्षेत्र में दो-दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
राज्य के लोग स्वास्थ्य विभाग व्दारा मेलघाट की धारणी व चिखलदरा तहसील के लिए दो-दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंजूर किए गए है. वहीं 13 उपकेंद्र भी मंजूर किए गए है. धारणी तहसील के टिटंबा, चाकर्दा में पीएचसी तथा बीबामल, खापरखेडा, हिराबंबई, राजपुर, भोंडिलावा, कसईखेडा, ढाकरमल, आकी, बारु, बोरी, हरिसाल, चेंडो, व उकावली में उपकेंद्र मंजूर किए गए है तथा चिखलदरा तहसील अंतर्गत गौरखेडा बाजार व आवागढ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरु किए जाएंगे.