विदर्भ

दो मोटरसाइकिल की टक्कर में 4 गंभीर घायल

बेनोडा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

शेंदुरजनाघाट/दि.20 – बेनोडा के समीप लोणी फाटे के पास दो मोटरसाइकिल एक दूसरे से जा भीडी. इस भीषण दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. यह हादसा कल बुधवार की दोपहर घटा. उन्हें इलाज के लिए वरुड के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया.
गौतम भानुदास नागले (50), गजानन पुुंडलिक हरले (52, जरुड), उमेश बालक कुमरे (21, विरुली झिरपा, तहसील मुलताई, मध्यप्रदेश), रामेश्वर माधवराव मरसकोल्हे (40, बेनोडा) यह गंभीर रुप से घायल हुए व्यक्तियों के नाम है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक पुपुलवार, अनिल भोसले, निलेश भुयार, विजय दरवई ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. सडक दुर्घटना हुई होंडा साइन मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 48/एमक्यू 4146 व बजाज सिटी 100/ एमएच 27- 3764 को पुलिस थाने में जमा किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button