भातकुली/दि.28 – वलगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले खारतलेगांव की 40 से 50 ब्रास अवैध रेती एक जगह जमा कर रखने की गुप्त जानकारी तहसील के महसूल विभाग को मिली. जिसके आधार पर 27 मार्च की सुबह 11 बजे के करीब महसूल विभाग के पथक ने जमा कर रखी गई रेती की जांच की. जांच के दौरान उन्हें 40 ब्रास रेती दिखाई देने पर रेती जप्त करने की कार्रवाई की गई.
खारतलेगांव के सरपंच के पति वासुदेव कलसकर के निवास स्थान पर जमा की गई 40 ब्रास अवैध रेती महसूल विभाग के पथक को दिखाई दी. इस अवैध रेती जमा करने वाले की पत्नी सरपंच होने की जानकारी मिली है.
रेती जप्ती की कार्रवाई से पूर्व संबंधितों ने रेती जमा करने के संदर्भ में रॉयल्टी पास परवाना है क्या ऐसी पूछताछ किये जाने पर संबंधितों के पास संबंधितों के पास कोई रॉयल्टी पास न होने के कारण उन पर जमा की गई अवैध रेती की कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई भातकुली तहसील की तहसीलदार नीता लबडे के आदेश पर नायब तहसीलदार विजय मांजरे, मंडल अधिकारी एस.डी. गदरकर, तलाठी चव्हाण, सोनोने के पथक व्दारा की गई.