अन्य शहरविदर्भ

42 शिविरार्थियों ने रक्तदान कर निभाया सामाजिक दायित्व

तहसील कार्यालय में रक्तदान शिविर

* जिलाधीश सौरभ कटियार ने दी भेंट
चांदुर रेल्वे/दि.4-संपूर्ण महाराष्ट्र में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक राजस्व महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. सप्ताह के तहत चांदुर रेलवे तहसील में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 40 लोगों ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निभाया. सप्ताह के उपलक्ष्य में तहसील कार्यालय व परिसर में साफ सफाई की गई. रक्तदान शिविर में जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने भेंट दी. इस समय उन्होंने संपूर्ण तहसील परिसर के विभागों का जायजा लिया और अधिकारी और कर्मचारियों से चर्चा की. तहसील में मूसलाधार बारिश में किसानों के हुए नुकसान की जानकारी ली. इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी योगी, तहसीलदार पूजा मातोडे, नायब तहसीलदार लक्ष्मीकांत तिवारी, पटवारी दीपक चौहान, प्रफुल्ल गेडाम, योगेश वंजारी, अजय देशमुख, अमोल देशमुख, प्रीति बाजाड, सतीश वराडे, करुणा खानजोने सहित अन्य उपस्थित थे. रक्त संकलन जिला अस्पताल अमरावती की ब्लड बैंक की टीम ने किया. तहसील परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें अधिकारी और कर्मचारियों ने सहभाग लिया.

Back to top button